How to order voter ID card Online -2022
यदि आप अपना वोटर आईडी कार्ड मंगवाना चाहते है वो भी घर बैठे तो उसका प्रोसेस आज मैं बताने वाला हूँ । मात्र 30 रूपये खर्च करके आप दुबारा से अपना वोटर आईडी कार्ड ऑनलाइन मंगवा सकते हैं। तो पूरा प्रोसेस ( Process ) आज हम जानने वाले हैं तो बने रहिये हमारे साथ। यदि आपके पास वोटर आईडी कार्ड पुराना वाला है तो उसमे एपिक ( EPIC ) नंबर दिया रहता है जिसकी सहायता से आप बहुत ही आसानी से घर बैठे अपना वोटर आईडी मंगवा सकते है। अगर आपको अपना एपिक ( EPIC ) नंबर या वोटर आईडी नहीं पता है तब भी आप मंगवा सकते हैं । तो चलिए सुरु करते है और जानते है की कैसे आप अपना वोटर आईडी कार्ड ऑनलाइन मंगवा सकते हैं।
वोटर आईडी मंगवाने का ऑनलाइन प्रक्रिया
सबसे पहले आपको अपने मोबाइल या लैपटॉप में निचे दिए गए लिंक की सहायता से वेबसाइट ( Website ) पर पहुँच जाना है उसके बाद आपके सामने वोटर पोर्टल ( Voter Portal ) का ऑप्शन दिख रहा होगा आपको उसपर क्लिक करना है आपको अपना यूजर नाम ( User Name ) और पासवर्ड डालकर लॉगिन कर लेना है। अगर आपको नहीं पता की रजिस्ट्रेशन ( Registration ) कैसे करते है
तो मैं आपको निचे लिंक दे दूंगा उससे आप जान सकते है की रजिस्ट्रेशन कैसे करते है। लॉगिन करने बाद आपको वेलकम ( Welcome ) पर क्लिक करना है अब आपके सामने एक पेज खुल के आएगा जहा आपसे आपका नाम , राज्य और लिंग पूछेगा आपको सब जानकारी भर देनी है और सबमिट ( Submit ) पर क्लिक कर देना है। अब आपके सामने एक नया पेज खुल आएगा जहा आपके पांच सर्विसेज ( Services ) देखने को मिलेगा आपको रिप्लेसमेंट ऑफ़ वोटर आईडी ( Replacement of Voter Id ) पर क्लिक करना है फिर आपको आपका नाम दिखायेगा आपको लेटस स्टार्ट (Let's Start ) पर क्लिक करना है उसके बाद आपसे पूछेगा की क्या आपके पास वोटर आईडी कार्ड है अगर आपके पास है हो यस ( Yes ) पर क्लिक करना है और नहीं है तो नो ( No ) पर क्लिक करना है उसके बाद अपना वोटर आईडी नंबर लिखेंगे और फेच डिटेल्स ( Fetch Details ) पर क्लिक करेंगे उसके बाद आपको निचे प्रोसीड ( Proceed ) का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करेंगे। उसके बाद आपकी सारी जानकारी आ जाएगी अगर आपकी जानकारी सही है तो कंटिन्यू फॉर रिप्लेसमेंट ऑफ़ वोटर आईडी ( Continue For Replacement of Voter id ) पर क्लिक करना है। उसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर लिखना है जिस पर एक OTP जायेगा मोबाइल नंबर लिख के SEND OTP पर क्लिक कर देना है उसके बाद आपके मोबाइल पर OTP जायेगा जिसे लिखने के बाद वेरीफाई (Verify ) कर लेना है।
OBC Caste Certificate Apply Online :- Click Here
Residential Certificate Apply Online :- Click Here
अब आपसे कारण पूछेगा वोटर आईडी कार्ड दुबारा मंगवाने का उसके आप लिख सकते है की चोरी हो या या गुम हो गया। कारण लिखने के बाद कंटिन्यू ( Continue ) पर क्लिक करना है उसके बाद आपसे पूछेगा की आप अपना वोटर आईडी कार्ड कहा प्राप्त करना चाहते है तो आपको उसमे पोस्ट के द्वारा यानि दूसरा विकल्प चुनना है और पेमेंट आपको जब वोटर आईडी कार्ड मिलेगी तक करनी है यानि पोस्टमेन को देनी है दूसरा विकल्प चुनने के बाद कंटिन्यू पर क्लिक करना है उसके बाद पेमेंट मोड़ में आपको ऑफलाइन पेमेंट ( Offline Payment ) चुनना है और कंटिन्यू (Continue ) पर क्लिक करना है उसके बाद फिर से आपका पूरा डिटेल्स आ जायेगा निचे आपको सबमिट ( Submit ) पर क्लिक कर देना है। तो इस तरह से आप ऑनलाइन अपना वोटर आईडी कार्ड मंगवा सकते है।