( Online Apply ) Jharkhand Caste Certificate Apply Online-2022
आज के इस पोस्ट में ओबीसी जातीय प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन करना सीखेंगे। आपको बता दे की अगर आप भी ओबीसी जाती से हैं और आप भी ऑनलाइन जातीय प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो ये पोस्ट आपके लिए ही है, बस आप पोस्ट को बहुत ही ध्यान से पढ़िए। जैसा कि हमने पिछले पोस्ट में सिखा था की Jharsewa का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करते हैं, अगर आपने अभी तक नही देखा है तो पहले वो देख ले। तो चलिए शुरू करते है
2. Sidebar में Apply For Services पर क्लिक कर View all Services पर क्लिक करें।
3. आपके सामने बहुत सारे सेवाओं की लिस्ट आ जायेगी जिसमे से आपको 13 नंबर पर caste certificate for OBC पर क्लिक करें।
4. आपके सामने एक फॉर्म आ जायेगा जिसमे आपको निम्नलिखित जानकारियां भरनी है -
• आवेदन का प्रकार
• व्यक्तिगत जानकारी
• संबंध विवरण
• स्थायी पता
• वर्तमान पता
• पिता का विवरण और
• माता का विवरण
5. सारी जानकारी भरने के बाद Submit पर क्लिक करें।
6. Submit करने बाद आपके सामने सारी जानकारी आ जायेगी जो आपने भरे थे। अगर जानकारी सही हो तो Attach Annexure पर क्लिक करे और अगर जानकारी गलत हो Edit पर क्लिक करें।
7. अंतिम में आप सारे दस्तावेज को अपलोड करके सबमिट करे।
Documents Required for OBC Certificate
• भारत के नागरिकों का प्रमाण
• साधारणतया निवास करने का प्रमाण
• जाति का प्रमाण (भूमि अभिलेख, खतियान, भूमि पंजीकरण दस्तावेज)
• पहचान प्रमाण
• स्वयं या माता-पिता द्वारा स्व-घोषणा ( अवयस्क के मामले में )
• तत्काल के लिए संलग्नक (केवल तत्काल आवेदन के लिए आवेदन करें)
• नियोक्ता द्वारा जारी पदोन्नति आदेश/पदोन्नति आदेश (यदि माता/पिता के लिए 40 वर्ष से अधिक हो)
• स्थायी निवासी का प्रमाण
OBC Caste Certificate Validity in Jharkhand
वैसे तो झारखंड में जातीय प्रमाण पत्र की अवधि जीवन भर के लिए होता है, लेकिन अगर आपके प्रमाण पत्र में अवधि दिया गया हो तो अवधि उसी के अनुसार होगा।
OBC Caste Certificate Verification Online Jharkhand
झारखंड में जातीय प्रमाण पत्र के लिए आवेदन करने के बाद अगर आपका सभी दस्तावेज सही होगा तो 30 - 40 दिनों के अंदर आपका प्रमाण पत्र बन जायेगा जिसके बाद आप उसे डाउनलोड कर सकते हैं। अगर आपको डाउनलोड करना नही आता तो उसका लिंक आपको इसी पोस्ट में मिल जायेगा आप देख सकते है
~धन्यवाद
Frequently asked questions
>>> जातीय प्रमाण पत्र है?
जातीय प्रमाण पत्र किसी व्यक्ति के जाती का प्रमाण है, इसकी सहायता से किसी व्यक्ति या समूह के जाती का पता लगाया जा सकता है जिसे अंग्रेजी में Caste certificate भी कहते हैं।
>>> क्या जातीय प्रमाण पत्र शादी के बाद भी मान्य होगा?
( is caste certificate valid after marriage )
नहीं, शादी के बाद भी जातीय प्रमाण पत्र को बदलना जरूरी नहीं है। यदि कोई लड़की SC वर्ग से है और ओ अगर ST वर्ग के लड़के से शादी करती है तो ये बिलकुल भी जरूरी नहीं है की उस लड़की अपना जातीय प्रमाण पत्र बदलना पड़े।
>>> जातीय प्रमाण पत्र कितने दिनों के लिए मान्य है?
( Is caste certificate expires )
भारत में जातीय प्रमाण पत्र की कोई सीमित अवधि नही होती है ( OBC NCL को छोड़कर ) । यह पूरे जीवन के लिए मान्य होता है। हां, आय प्रमाण पत्र की सीमित अवधि होती है।
>>> क्या हम जातीय प्रमाण पत्र ऑनलाइन बना सकते हैं?
( Can we apply for Caste certificate online )
अगर आप झारखंड के निवासी हो तो आप जातीय प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हो। वैसे तो लगभग सभी राज्यों ने सरकारी सेवावों को ऑनलाइन के माध्यम से कर दिया है। लेकिन अगर आपके राज्य में नही हुआ है तो आप ऑफलाइन के जरिए भी आवेदन कर सकते हैं।
>>> क्या जातीय प्रमाण पत्र को ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं?
( Can we Download Caste Certificate Online )
अगर आप झारखंड से हो और अगर आपने ऑनलाइन जातीय प्रमाण पत्र के लिए आवेदन किया है तो आप उसे ऑनलाइन डाउनलोड भी कर सकते हो।
Tags
Caste Certificate apply 2022
Documents required for Caste Certificate 2022
How to apply caste Certificate 2022
Jharkhand Caste Certificate 2022
JHARKHAND SERVICES
Other
Social Services
Hh
ReplyDeleteA candidate who is eligible for an obc certificate apply online reservation but has not yet been granted one will be considered non-creamy layer and will be given a preference over other candidates in their respective categories. If your application is rejected due to lack of merit or other reasons, it is possible that you may be eligible for an OBC creamier layer instead.
ReplyDelete