Jharkhand: How to apply Income Certificate - 2022

How to apply Income Certificate - 2022

How to apply Income Certificate - 2022


 आज के इस आर्टिकल ( article ) से हम जानेंगे आय प्रमाण पत्र ( Income Certificate) के लिए कैसे आवेदन किया जाता है, क्या क्या दस्तावेज (Documents) लगता है, बनने में कितने दिनों का समय लगता है और इसी तरह की तमाम बातें, तो पोस्ट को ध्यान से पढ़िए और अगर पोस्ट अच्छा लगता है तो इसे शेयर जरूर करें।

 Offical Website

 Click Here

 Direct Link

 Click Here

 Registration Link

 Click Here


▶️ आय प्रमाण पत्र के लिए कैसे आवेदन करे?


आय प्रमाण पत्र आवेदन करने के दो तरीके हैं ऑनलाइन और ऑफलाइन। अगर आप झारखंड के निवासी हैं और अगर आप आय प्रमाण पत्र के लिए आवेदन करना चाहते है तो आप ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन भी आवेदन कर सकते हैं। आज हम सीखेंगे की ऑनलाइन कैसे आवेदन किया जाता है।

▪️ सबसे पहले कोई भी ब्राउज़र खोले और उसमे झारसेवा सर्च कर होम पेज पर आ जाएं।

▪️ झारसेवा की लॉगिन आईडी और पासवर्ड डालकर लॉगिन करें।

Jharsewa Free Registration :- Register Now

Apply For Caste Certificate in Jharkhand:- Apply Now

▪️ डैशबोर्ड में Apply online Services पर क्लिक कर View all Services पर क्लिक करें।

▪️ Issue of Income Certificate का ऑप्शन मिलेगा उसपर क्लिक करें।

Apply for OBC NCL Certificate in Jharkhand :- Apply Now

▪️ उसके बाद फॉर्म को अच्छी तरह से भरकर सबमिट ( Submit ) करे। 


▶️▶️ Frequently asked questions


▪️ आय प्रमाण पत्र क्या है?


आय प्रमाण पत्र किसी व्यक्ति के आय का प्रमाण है, इसकी सहायता से किसी व्यक्ति या समूह के आय का पता लगाया जा सकता है जिसे अंग्रेजी में Income certificate भी कहते हैं। 


▪️  आय प्रमाण पत्र कितने दिनों के लिए मान्य है?
       ( For how long, income certificate is valid? )


झारखंड में आय प्रमाण पत्र छह महीनों ( Six Months ) के लिए मान्य है। यह पूरे जीवन के लिए मान्य होता है।


▪️  क्या हम आय प्रमाण पत्र ऑनलाइन बना सकते हैं?
       ( Can we apply for Income certificate online )


अगर आप झारखंड के निवासी हो तो आप आय प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हो। वैसे तो लगभग सभी राज्यों ने सरकारी सेवावों को ऑनलाइन के माध्यम से कर दिया है। लेकिन अगर आपके राज्य में नही हुआ है तो आप ऑफलाइन के जरिए भी आवेदन कर सकते हैं। 


▪️  क्या आय प्रमाण पत्र को ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं?( Can we Download Income Certificate Online )


अगर आप झारखंड से हो और अगर आपने ऑनलाइन आय प्रमाण पत्र के लिए आवेदन किया है तो आप उसे ऑनलाइन डाउनलोड भी कर सकते हो।


Some important tags -

#jharkhand_income_certificate_documents_required# jharkhand_income_certificate_apply_online

#jharkhand_income_certificate_validity

#jharkhand_income_certificate_form

#jharkhand_income_certificate_online

Post a Comment

Leave Comment or Suggestion

Previous Post Next Post