Jharkhand: How to get Free Jharsewa User id and Password -2022

How to get Free Jharsewa User id and Password -2022

How to Jharsewa get user ID and password 2022

इस पोस्ट से हम जानेंगे झारसेवा ( JharSewa) का फ्री रजिस्ट्रेशन कैसे किया जाता है, क्या क्या दस्तावेज (Documents) लगता है, आईडी बनने में कितने दिनों का समय लगता है और इसी तरह की तमाम बातें, तो पोस्ट को ध्यान से पढ़िए।


▶️ झारसेवा (Jharsewa) फ्री रजिस्ट्रेशन कैसे करें-2022?

Apply Online Income Certificate-2022 Apply Now

झारसेवा की यूजर आईडी और पासवर्ड आप कुछ चरणों का पालन करके प्राप्त कर सकते हैं। सबसे पहले समझते हैं की झारसेव है क्या? और इसकी आईडी और पासवर्ड आखिर क्यों लें।


▶️ झारसेवा क्या है? 

झारसेवा झारखंड सरकार के द्वारा शुरू की गई एक सेवा है। पहले लोगों को दस्तावेज बनाने के लिए कई बार सरकारी दफ्तरों का चक्कर लगाना पड़ता था तथा समय भी बहुत लगता था इसी बात को ध्यान में रखते हुए सरकार ने इस सेवा की शुरुवात की जिससे लोग बिना दफ्तरों के चक्कर लगाए आसानी से जरूरी दस्तावेज बना सकते हैं।

Apply Online Caste Certificate-2022 Apply Now

▶️ झारसेवा में कौन कौन सी सेवाएं दी जाती है?

झारसेवा की आईडी से आप बहुत से जरूरी दस्तावेज के लिए आवेदन कर सकते हैं i.e. जातीय प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, आवासीय प्रमाण पत्र तथा पेंशन योजना इत्यादि।


▶️ झारसेवा आईडी बनाने में कितने पैसे लगते हैं?

आपको बता दें कि झारसेवा की आईडी और पासवर्ड के लिए आपको एक भी रुपए नही देने पड़ते हैं, यह बिल्कुल फ्री होता है।

Apply Online Residential Certificate-2022 Apply Now

▶️▶ झारसेवा ऑनलाइन फ्री रजिस्ट्रेशन।

️ ▪️  सबसे पहले कोई भी ब्राउज़र खोले और उसमे झारसेवा सर्च कर होम पेज पर आ जाएं।

▪️  कॉर्नर में आपको रजिस्टर योरसेल्फ (Register Yourself) पर क्लिक करें। 

▪️  अगले डैशबोर्ड में मोबाइल न, ईमेल आईडी और पासवर्ड डाले।

note:- Password कुछ इस तरीके से होने चाहिए की जिसमे लेटर्स, नंबर्स तथा कोई खास चिन्ह, जैसे Abcd1234@

▪️ आपने जो मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी दी होगी उसपे ओटीपी (OTP) जायेगा जिसे डालकर सबमिट करें। आपका इस प्रकार आप झारसेवा की यूजर आईडी और पासवर्ड ले सकते हैं बिल्कुल फ्री में। आपको बता दें कि यूजर आईडी में आपको रजिस्टर्ड ईमेल आईडी और पासवर्ड में आपने जी रजिस्ट्रेशन के वक्त दिया था उसे डालना है।


Post a Comment

Leave Comment or Suggestion

Previous Post Next Post